एस.डी. फुल्लरवान स्कूल के वार्षिक समारोह “समृद्धि संभारम्” और विंटर कार्निवल ने छोड़ी दिलों पर छाप

शिक्षा
Spread the love

 

जालंधर। एस.डी. फुल्लरवान गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल और जी.जी.डी.एस.डी. मॉडल को-एड स्कूल, लाडोवाली रोड स्कूल परिसर में वार्षिक समारोह “समृद्धि संभारम्” और विंटर कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के सैंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली और एस.डी.पी.एस., पंजाब के प्रधान डॉ. देशबंधु और समाज सेविका प्रवीण अबरोल ने शिरकत की। स्कूल प्रिंसीपल डॉ. अमर ज्योति शर्मा ने अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

नितिन कोहली ने वादा किया कि वो आने वाले सत्र में स्कूल का खेल मैदान बनाने में पूरा सहयोग देंगे। सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के प्रधान डॉ. देशबंधु ने बच्चों को पढ़ाई में सफलता पाने के गर भी बताए और पैरेटस को भी प्रोत्साहित किया कि वो समय-समय स्कूल में आकर शिक्षक तथा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते रहे।

प्रधानाचार्या डॉ. अमर ज्योति शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

कार्निवल में फूड स्टाल और फन गेम्स रहे आकर्षण

विंटर कार्निवल फन फार आल एवं स्पैशल आफ आल की थीम पर आधारित रहा। कार्निवल में फूड स्टॉल्स, फन गेम्स, झूले, डी.जे एवं डांस, फैशन स्टॉल्स आदि विशेष आकर्षण रहे। स्पैशल आफ आल के अंतर्गत एक्टिव डोज न्यूट्रिशन, मालाबार ज्यूलर्स, पैटलम इमीग्रेशन, एन.एफ.सी.आई (जालन्धर), मद्रासी डोसा, जी.एन. स्नैक्स कार्नर एवं स्टेट स्पेशल टेस्ट जैसे स्टॉल्स लगाए गए, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

स्टूडेंट्स ऑफ दी ईयर आवर्ड

दानिका, समर, ईनाया, सांची, अमृत, पुष्पांजलि, लक्ष्य, अंजली, नमन कुमार, नमन, सिमरन, घनश्याम, पलक, सक्या और एलिशा को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

स्टार परफार्मेंस ऑफ दी ईयर आवर्ड

ईशान मल, हरकिरत कौर, शिवाय, रियांश, प्रिंस यादव, अशलीन कौर, अनुष्का, प्रतिमा, मन्नत, भूमी, पल्लवी, रोशनी, काजल और श्रृष्टि को सम्मानित किया गया।

अंबेसेडर अवार्ड (स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स)

जन्नत, अल्पिता, कार्तिक, एंजल, कशिश और गगन को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षकों को मिला सम्मान

बेस्ट टीचर (जूनियर विंग) – रेनू
बेस्ट टीचर (सीनियर विंग) -एकता
बेस्ट क्लास टीचर (जूनियर विंग) – नवप्रीत कौर
बेस्ट क्लास टीचर (सीनियर विंग) – सुदेश कुमार
मिस्टर डायनमो डिजिटल अवार्ड – सुदेश कुमार
मिस डायनमो डिजिटल अवार्ड – पायल
सबजेक्ट मास्टर अवार्ड – शिवानी
बेस्ट हाउस अवार्ड – रजिया शर्मा
बेस्ट न्यू फ्रेशर अवार्ड – नीना
हैल्पिंग हैंड अवार्ड – दलजीत कौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *