जालंधर। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने जालंधर में मनरेगा मामले में कांग्रेस पर हमला बोला। कहा कि झूठ का दूसरा नाम कांग्रेस है। कांग्रेस को राम के नाम से नफरत है, इसलिए कांग्रेस झूठ फैलाकर भ्रम पैदा कर रही है और मनरेगा को लेकर गरीबों को गुमराह कर रही है।
ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही झूठ की राजनीति करती आई है। जब 1999 में जवाहर रोजगार योजना और संपूर्ण रोजगार योजना शुरू की गई थीं, तब कांग्रेस को महात्मा गांधी का नाम याद नहीं आया। फूड फॉर वर्क और बाद में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) आया, तब गांधी जी का नाम याद नहीं आया, जब इन योजनाओं का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रख देते। उन्होंने कहा तब भी कांग्रेस की सरकार थी, कांग्रेस को प्रभु श्री राम का नाम ही अच्छा नहीं लगता, इसलिए वो लोग विरोध कर रहे हैं।
125 दिन रोजगार देने की तैयारी
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण गरीबों को 100 दिन नहीं बल्कि 125 दिन का रोजगार देने की तैयारी है और मजदूरी का भुगतान समय पर किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार के समय मनरेगा का बजट महज 30 हजार करोड़ रुपए था, जबकि मौजूदा सरकार ने एक साल में 1.10 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि जी राम जी योजना में मजदूरों को दिहाड़ी पहले से ज्यादा दी जाएगी।
कांग्रेस गरीबों का पैसा खाना चाहती थी
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस चाहती थी कि नीचे स्तर पर भ्रष्टाचार हो, पैसा खाया जाए और गरीबों तक मजदूरी न पहुंचे। पहले भुगतान में 15 दिन या उससे अधिक की देरी होती थी, जबकि अब मोदी सरकार में सात दिन के भीतर मजदूरी खातों में पहुंच रही है।
हर बार राम का किया विरोध
राम मंदिर और धार्मिक मुद्दों पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को भगवान राम के नाम से नफरत है। उन्होंने रामसेतु, राम मंदिर और राम भक्तों से जुड़े पुराने विवादों का जिक्र करते हुए कहा कि अब जब गरीबों के लिए योजनाओं में राम का नाम जुड़ा है, तो कांग्रेस उसका भी विरोध कर रही है।
महिलाएं नशे की गिरफ्त में, आसानी से मिल रहा चिट्टा
उन्होंने पंजाब की कानून-व्यवस्था को फेल बताया। कहा कि राज्य में गैंगस्टर, आतंकवाद और नशे का नेटवर्क फल-फूल रहा है। युवाओं के अलावा महिलाएं भी नशे की गिरफ्त में हैं और चिट्टा आसानी से मिल रहा है। इस सबको सरकार का संरक्षण मिल रहा है, जिससे पूरे समाज में दहशत का माहौल बन गया है। आम आदमी पार्टी के नेता चार साल पहले बड़े बड़े दावे करते थे। नशा, गैंगस्टर-वाद, आते ही खत्म कर देंगे, लेकिन हुआ क्या इस समय पंजाब का हर वर्ग दहशत के माहौल में है। सरकार का न पुलिस और प्रशासन पर कोई कंट्रोल नहीं है। पंजाब में इस समय जंगल राज है।
