तीन दिनों से कोहरे के कारण हो रहे हादसे, होशियारपुर रोड पर कार गड्ढे में गिरी
जालंधर: पंजाब में पिछले तीन दिन से कोहरे का कहर बढ़ने से लगातार हादसे हो रहे हैं। आज भी घने कोहरे के कारण जालंधर-चंडीगढ़ रोड बलाचौर के पास एक मरीज को ले जा रही एंबुलेंस की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। नेशनल हाइवे पर कोहरे में खड़े ट्रक से जबरदस्त टक्कर में एंबुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। एंबुलेंस के ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं।
सड़क सुरक्षा फोर्स ने मौके पर दूसरी एंबुलेंस बुलाकर घायलों और मरीज को शिफ्ट करवाया। उनका अस्पताल में इलाज जारी है। इससे पहले भी बीते दिन भी जालंधर में कोहरे के कारण 5 वाहनों की टक्कर हो गई थी। जिसमें वाहन बुरी तरह भीड़ गए थे। जिसमें कुछ लोगों को चोटें आईँ थीं।
मिली जानकारी के अनुसार एंबुलेंस चालक मरीज को लेकर जाते हुए हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई, जहां राहगीरों की मदद से एंबुलेंस को सड़क से किनारे करवाया गया। पुलिस ने बताया कि घने कोहरे के कारण विजिबिलटी काफी कम हो गई है, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। कोहरे के कारण वाहन रेंगते हुए जाने को मजबूर हैं। लोगों को चाहिए कि वह इन दिनों जरूरी काम से ही घर से निकलें और गाड़ी धीमी गति से ही चलाएं।
वहीं होशियारपुर-जालंधर रोड पर देर रात घने कोहरे के कारण एक कार अधूरे पुल के काम के लिए खोदे गड्ढे में गिर गई। यह हादसा गांव खुर्दपुर के पास हुआ। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन ड्राइवर की जान बच पाई। कार ड्राइवर को इस दौरान मामूली चोटें आईं हैं। होशियारपुर में निजी कंपनी में काम करने वाला युवक रामामंडी अपने घर लौट रहा था।
जानकारी के मुताबिक गांव खुर्दपुर में कई सालों से पुल का काम अधूरा पड़ा हुआ है। पुल निर्माण के लिए सड़क के बीच पिलरों के लिए गड्ढे खोदे गए हैं। जिनमें लोहे की सरिए के बीम लगे हुए हैं। देर रात धुंध अधिक होने के कारण कार ड्राइवर को यह गड्ढा नजर नहीं आया और कार सीधे उसमें जा गिरी।
बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण कार की स्पीड बहुत कम थी। उसके बावजूद कार पलट कर उल्टी हो गई। वहां मौजूद लोगों ने कार ड्राइवर को कार से निकाला। लोगों ने बताया अगर कार तेज होती तो कार ड्राइवर की जान भी जा सकती थी।
होशियारपुर से जालंधर आते समय कठार के बाद गांव खुर्दपुर शुरू होते सड़कें 2 हिस्सों में बंट जाती है। सड़क के बीच पुल के लिए पिलरों का काम अधूरा पड़ा है। उस तरफ पहली बार जाने वाले लोगों को पता नहीं चलता वो सीधा गड्डे में गिर जाता है। रात के समय जहां आए दिन हादसे होते है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अधूरे पुल का काम जल्द पूरा कराया जाए या कम से कम वहां चेतावनी बोर्ड, रिफ्लेक्टर और लाइटें लगाई जाएं, ताकि रात और धुंध के समय वाहन ड्राइवरों को रास्ता साफ दिखाई दे सके।
